Omicron Update: अमेरिका में कोरोना ने तोड़े सारे रिकार्ड; 24 घंटे में 10 लाख से ज्यादा मामले, ब्रिटेन-यूरोप में भी बुरे हालात

punjabkesari.in Thursday, Jan 06, 2022 - 12:16 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः कोरोना वायरस के नए संक्रमण ओमीक्रोन से पूी दुनिया के हालात बिगड़ते जा रहे हैं। इस बार भी महामारी का सबसे अधिक प्रकोप अमेरिका में देखा जा रहा है। अमेरिका में बुधवार को भी एक दिन में लगातार 10 लाख से ज्यादा मामले सामने आए। हालात इतने बिगड़ गए हैं कि अस्पताल रोगियों से पूरी तरह भर गए हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि आईसीयू में भर्ती होने वालों की संख्या बहुत कम है।उधर, ब्रिटेन, इटली और फ्रांस समेत यूरोपीय देशों में  रिकॉर्ड केस आने से हालात बेहद बिगड़ते नजर आ रहे हैं रहे हैं।

 

राष्ट्रपति बाइडेन ने एहतियात बरतने की अपील की
इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है। हालात की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रपति बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने व्हाइट हाउस में कोरोना नियंत्रण टीम से बैठक की। बाइडेन ने ओमिक्रॉन वैरिएंट से बचने के लिए एहतियात बरतने की अपील करते हुए कहा, इस बार दवाइयों ने बड़े खतरे को टाल दिया है। बता दें, आईसीयू में कम मरीजों का आना बताता है कि लोगों में गंभीर संक्रमण के चलते मरने का आंकड़ा तुलनात्मक रूप से कम है।

PunjabKesari

अदालत ने दो सप्ताह तक आपराधिक परीक्षण रोका
अमेरिका में ओमिक्रॉन का प्रसार कम होने के संकेत न मिलते देख लॉस एंजिलिस काउंटी में देश की सबसे बड़ी अदालत प्रणालियों में से एक के पीठासीन जज ने दो सप्ताह तक आपराधिक परीक्षण रोकने का आदेश दिया। इसके अलावा, देश के तीसरे सबसे बड़े स्कूल शिकागो पब्लिक स्कूल ने कहा कि शिक्षक संघ द्वारा ऑनलाइन शिक्षा में वापसी के पक्ष में मतदान किया गया है। ऐसे में बुधवार से यहां कक्षाएं बंद की जाएंगी। अमेरिका में सरकारी और निजी दफ्तरों में लोगों की आमद काफी घट गई है। इसका एक कारण कर्मचारियों का कोविड पीड़ित होना भी बताया जा रहा है।

 

ब्रिटेन में भी पिछले 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड मामले
ब्रिटेन में पिछले 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड दो लाख मामले आए, जो इससे पहले कभी सामने नहीं आए थे। वहीं एक दिन के भीतर इटली में 1,70,844 और फ्रांस में करीब तीन लाख मामलों की पुष्टि हुई है। ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने देश में सख्त लॉकडाउन को लागू करने का विरोध भी किया है, क्योंकि टीकाकरण की बूस्टर खुराक के साथ बचाव भी होगा। दूसरी तरफ, अमेरिका में अस्पताल भर चुके हैं।

PunjabKesari

हांगकांग ने आठ देशों से उड़ानें रोकीं, अन्य पाबंदियां भी
कोविड-19 के ओमीक्रॉन स्वरूप के बढ़ते मामलों के तहत हांगकांग ने बुधवार को भारत और सात अन्य देशों से उड़ानों पर दो सप्ताह के लिए प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। इन आठ देशों में भारत के अलावा पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस, फिलीपीन, ब्रिटेन और अमेरिका शामिल हैं।

 

जहाज पर सवार करीब 2500 यात्रियों को जांच के लिए रोका
 हांगकांग एक जहाज पर सवार करीब 2500 यात्रियों को भी जांच के लिए रोकने का फैसला किया गया। यहां, शुक्रवार से दो सप्ताह के लिए शाम छह बजे के बाद रेस्तरां भी बंद किए जाएंगे। इस अवधि के दौरान खेल के मैदान, बार और ब्यूटी सैलून भी बंद रहेंगे।

PunjabKesari

टीके की चौथी खुराक देने को तैयार इसरायल
इसरायल में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में देश ने कोविड रोधी टीके की चौथी खुराक देने की तैयारी की है। इस बीच, देश के स्वास्थ्य मंत्रालय के शीर्ष जन स्वास्थ्य अधिकारी शोरॉन अलरॉय-प्रेइस ने एक टीवी चैनल पर कहा कि ओमिक्रॉन की लहर पर नियंत्रण का अभाव है। येरूशलम में शारे जेदक मेडकिल केंद्र के प्रमुख जोनथन हलेवी ने कहा कि शायद संक्रमण से कोई भी सुरक्षित नहीं है। नया लक्ष्य समाज के संवेदनशील लोगों को एक और लॉकडाउन लगाए बिना सुरक्षित रखना है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News