हिलेरी न जीतीं तो अमरीका की तरक्की मिट्टी में मिल जाएगी: आेबामा

punjabkesari.in Tuesday, Nov 08, 2016 - 12:50 PM (IST)

वाशिंगटन:हिलेरी क्लिंटन के पक्ष में प्रचार के अंतिम दिन राष्ट्रपति बराक आेबामा ने कहा कि अगर राष्ट्रपति पद की डैमोक्रेटिक उम्मीदवार चुनाव में नहीं जीतती हैं तो उनके(आेबामा के)प्रशासन के पिछले 8 साल में अमरीका द्वारा की गई प्रगति ‘‘मिट्टी में मिल जाएगी।’’  


आेबामा ने कल मिशिगन में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा,‘‘अगर कल हम नहीं जीतते हैं तो सारी प्रगति मिट्टी में मिल जाएगी।’’ आेबामा दरअसल उस मिशिगन को संबोधित कर रहे थे, जो पिछले कई दशकों से डैमोक्रेटिक उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करता आया है लेकिन इस बार वहां रिपब्लिकन पार्टी की आेर झुकाव दिख रहा है।  


फोर्ड और जनरल मोटर्स समेत 3 बड़ी मोटर कंपनियां मिशिगन में हैं।ये कंपनियां वर्ष 2008 की आर्थिक मंदी में बुरी तरह प्रभावित हुई थीं। ये कंपनियां अब वापस कारोबार कर रही हैं और इसका श्रेय आेबामा प्रशासन द्वारा पिछले 8 साल में अपनाई गई नीतियों को दिया जाता है।हिलेरी के प्रचार अभियान को आेबामा को बिल्कुल अंत समय पर मिशिगन में एक प्रचारक के तौर पर उतारना पड़ा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News