पहले ही दिन 5.05 करोड़ तक पहुंची चीन में आने वाले पर्यटकों की संख्या !

punjabkesari.in Sunday, Jan 29, 2017 - 12:13 PM (IST)

बीजिंगः चीन में हफ्तेभर चलने वाले चन्द्रमा की तिथियों आधारित नववर्ष अवकाश के पहले दिन यानी कल यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या 10.4 फीसदी बढ़कर 5.05 करोड़ तक पहुंच गई। अकेले बीजिंग में ही, कल 2,94,000 पर्यटक शहर के 160 मुख्य पर्यटक स्थलों पर पहुंचे। कल चीनी नववर्ष का पहला दिन था।

चीन के राष्ट्रीय पर्यटक प्रशासन की ओर से कहा गया कि बीते एक वर्ष की तुलना में पयर्टन से होने वाली आय 13.3 फीसदी बढ़कर 8.67 अरब डॉलर तक पहुंच गई। चीनी नववर्ष के स्वागत के लिए कल से चीन में हफ्तेभर का आधिकारिक अवकाश प्रारंभ हो चुका है। इस उत्सव को अपने परिजनों के साथ मनाने के लिए लोग अपने-अपने मूल स्थानों पर जाते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News