न्यूक्लियर पनडुब्बी पर ड्रग्स और सैक्स का खेल, 9 नौसैनिक बर्खास्त

punjabkesari.in Tuesday, Oct 31, 2017 - 03:09 PM (IST)

लंदनः ब्रिटेन में न्यूक्लियर मिसाइल वाली पनडुब्बी पर ड्रग्स और सैक्स का खेल नौसैनिकों के लिए  भारी पड़  गया। यहां ड्रग्स लेने और वेश्याओं बुलाने के चलते 9 नौसैनिकों को बर्खास्त कर दिया गया। यह खुलासा उन दावों के बाद हुआ है, जिसमें पिछले महीने ‘एचएमएस विजिलेंट’ पनडुब्बी पर कुछ नौसेना के कर्मचारियों में संबंध होने की बात सामने आई थी।

एचएमएस विजिलेंट ब्रिटेन के वैनगार्ड स्तर की पनडुब्बियों में से एक है और इसमें 8 मिसाइलों के साथ अन्य हथियार रखने की जगह होती है। यह मामला एक महीने पुराना है। तब एचएमएस विजिलेंट अमरीका के समुद्र तट पर खड़ी थी, जहां उसमें न्यूक्लियर हथियार रखे जाने थे।

 रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहीं पर नौसैनिकों की एक पार्टी का आयोजन हुआ था। नौसैनिकों ने उसमें ड्रग्स का सेवन किया। पार्टी के लिए खास तौर पर वेश्याएं बुलवाई गईं। उस वक्त पनडुब्बी पर नौसेना के कर्मियों में संबंध होने की बात सामने आई थी। पिछले महीने दावा किया गया था कि एक वरिष्ठ नौसैनिक का उसकी कनिष्ठ से संबंध था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News