ईरान के मिसाइल परीक्षण के बाद परमाणु समझौते का कोई महत्व नहीं : ट्रंप

punjabkesari.in Sunday, Sep 24, 2017 - 11:07 AM (IST)

वाशिंगटन: अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि ईरान द्वारा नए सिरे से मध्यम दूरी तक मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण किए जाने के बाद विश्व शक्तियों (पी5+1) के साथ हुए उसके परमाणु समझौते का कोई महत्व नहीं रह गया है। उन्होंने इस्लामिक राष्ट्र पर उत्तर कोरिया के साथ मिलने का आरोप भी लगाया।  


ट्रंप ने कल ट्वीट किया,‘‘ईरान ने हाल ही में बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है, जो इस्राइल तक पहुंचने की क्षमता रखती है।वह उत्तर कोरिया के साथ भी काम कर रहे हैं। अब समझौते का कोई महत्व नहीं रह गया है।’’मिसाइल की मारक क्षमता 1250 मील(2000 किलोमीटर)है और यह अलग-अलग प्रकार के हथियारों का वहन कर सकता है।


न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा की वार्षिक बैठक के बाद यह मिसाइल परीक्षण हुआ है। इस बैठक के दौरान ट्रंप ने ईरान पर आरोप लगाया था कि वह मध्य एशिया को अस्थिर बना रहा है।अमरीकी राष्ट्रपति ने ईरान को ‘‘एक दुष्ट राष्ट्र बताया था जिसका ध्यान मुख्य रूप से हिंसा फैलाना, खून बहाना और हंगामा करना है।’’ईरान द्वारा किए गए पिछले मिसाइल परीक्षण के बाद अमरीका ने उस पर कई प्रतिबंध लगा दिए थे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News