अब सांप के जहर से बनेगी दर्द निवारक दवा

punjabkesari.in Monday, Oct 31, 2016 - 06:25 PM (IST)

मेलबर्न: दक्षिणपूर्व एशिया के दुर्लभ और लंबी विष ग्रंथी वाले सबसे घातक सांपों में से एक ब्लू कोरल के विष से एक बेहतर दर्द निवारक दवा बनाने में मदद मिल सकती है। इससे किसी तरह के लत के दुष्प्रभाव के बगैर दर्द से निपटने में मदद मिल सकती है।   

सांप की नीले रंग की धारियां होती है और इसका हल्का लाल गरदन होता है और यह दो मीटर तक लंबा होता है। इसकी विष ग्रंथी 60 सेंटीमीटर तक की होती है जो कि इसकी शरीर की लंबाई का तकरीबन एक तिहाई हिस्सा होता है। ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड विश्वविद्यालय के ब्रायन फ्राय ने कहा,‘‘यह विष खास तरह के सोडियम चैनल को साधता है जो कि मानव में दर्द के इलाज के लिए महत्वपूर्ण होता है।’’  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News