उत्तर कोरिया का सनकी किंग  ट्रेन से  रूस के लिए रवाना !

punjabkesari.in Monday, Sep 11, 2023 - 04:37 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः  एक उत्तर कोरियाई ट्रेन संभवत: उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन को लेकर रूस रवाना हुई है, जहां वह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात कर सकते हैं। दक्षिण कोरिया के मीडिया ने सोमवार को यह जानकारी दी। ‘चोसुन इल्बो' समाचार पत्र ने अज्ञात दक्षिण कोरियाई सरकारी सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि ट्रेन उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग से रविवार शाम को संभवत: रवाना हुई और किम एवं पुतिन की मंगलवार को मुलाकात होने की संभावना है।

 

‘योनहाप' समाचार एजेंसी और कुछ अन्य मीडिया संस्थानों ने भी इसी प्रकार की खबरें प्रकाशित की हैं। दक्षिण कोरिया की राष्ट्रीय खुफिया सेवा ने इन खबरों की फिलहाल पुष्टि नहीं की है। अमेरिकी अधिकारियों ने पिछले हफ्ते यह खुफिया जानकारी जारी की थी कि उत्तर कोरिया और रूस अपने नेताओं के बीच एक बैठक की व्यवस्था कर रहे हैं, जो इस महीने होगी, क्योंकि वे अमेरिका के साथ गहराते टकराव के बीच अपने सहयोग का विस्तार कर रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News