थाईलैंड में भीषण ट्रेन हादसा: निर्माणाधीन क्रेन गिरने से पटरी से उतरी ट्रेन, 22 यात्रियों की मौत
punjabkesari.in Wednesday, Jan 14, 2026 - 10:37 AM (IST)
इंटरनेशनल डेस्क। थाईलैंड में बुधवार की सुबह एक दर्दनाक रेल दुर्घटना में 22 लोगों की जान चली गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब बैंकॉक से उत्तर-पूर्वी थाईलैंड की ओर जा रही एक पैसेंजर ट्रेन पर निर्माण कार्य में लगी एक विशाल क्रेन गिर गई। इस टक्कर के कारण ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई।
कैसे हुआ यह भयानक हादसा?
पुलिस और स्थानीय प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना नाखोन रत्चासिमा प्रांत के सिखियो जिले में हुई। इलाके में एक 'हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट' का काम चल रहा था। अचानक एक भारी-भरकम क्रेन अनियंत्रित होकर गुजर रही ट्रेन के डिब्बों पर जा गिरी। क्रेन के गिरने का झटका इतना तेज था कि ट्रेन के डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए। टक्कर के तुरंत बाद ट्रेन में आग लग गई। हालांकि दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर जल्द ही आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक जान-माल का काफी नुकसान हो चुका था।
🇹🇭🇹🇭🇹🇭🇹🇭🇹🇭🇹🇭🇹🇭🇹🇭🇹🇭🇹🇭
— kayvan sabouri (@KayvanSabouri) January 14, 2026
BREAKING: Crane collapse derails train in Thailand, killing 22, police say pic.twitter.com/iz0hfVslAR
हताहतों का विवरण
स्थानीय पुलिस प्रमुख थचापोन चिन्नावोंग ने पुष्टि की है कि अब तक 22 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। कम से कम 30 लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बचाव दल अभी भी मलबे में दबे लोगों की तलाश कर रहे हैं जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
यात्रा का मार्ग
यह ट्रेन राजधानी बैंकॉक से रवाना हुई थी और उबोन रत्चथानी प्रांत की ओर जा रही थी। बैंकॉक से लगभग 230 किलोमीटर दूर यह हादसा हुआ। हादसे के बाद इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है।
