बैलिस्टिक मिसाइलों को लेकर किम ने दिया ये खतरनाक आदेश!

punjabkesari.in Wednesday, Aug 23, 2017 - 12:54 PM (IST)

सोल: उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने रॉकेट इंजनों तथा अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों का और निर्माण करने का आदेश दिया है। उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया ने आज यह जानकारी दी।


इस साल उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार कार्यक्रमों को लेकर तनाव बढ़ गया है और उसने किम की देखरेख में गत महीने दो आईसीबीएम का परीक्षण किया था जिसकी जद में अमरीका का मुख्य भूभाग आने का दावा किया गया। अमरीका और उत्तर कोरिया ने एक-दूसरे को धमकियां दी, हालांकि बाद में दोनों देशों के बीच जुबानी जंग कम हो गई। 


अमरीका और दक्षिण कोरिया ने अपना वार्षिक उल्ची फ्रीडम गार्डियन सैन्य अभ्यास इस सप्ताह शुरू किया जिसकी उत्तर कोरिया हमेशा यह कहते हुए निंदा करता है कि यह आक्रमण के लिए ड्रेस रिहर्सल है। उत्तर कोरिया की आधिकारिक सेन्ट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) ने आज बताया कि किम ने केमिकल मेटीरियल इंस्टीट्यूट ऑफ द एकेडमी ऑफ डिफेंस साइंस का दौरा किया जो उत्तर कोरिया के लिए मिसाइल निर्मित करता है। केसीएनए ने कहा,उन्होंने इंस्टीट्यूट को ठोस इंजन से चलित रॉकेट इंजन बनाने के निर्देश दिए हैं। उत्तर कोरिया ने अमरीका के प्रशांत महासागर में स्थित गुआम की आेर मिसाइलों को दागने की धमकी दी थी लेकिन बाद में वह इस योजना से पीछे हट गया। 


अमरीका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने इस बात के लिए उत्तर कोरिया की प्रशंसा की कि नए अमरीकी प्रतिबंध लागू होने के बाद से उसने परमाणु या मिसाइल परीक्षण ना करके संयम दिखाया है। उन्होंने यह उम्मीद भी जताई कि यह अमरीका के साथ निकट भविष्य में शांति और निरस्त्रीकरण वार्ता के लिए उत्तर कोरिया द्वारा तैयार रहने का संकेत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News