'' अमरीका का अस्तित्व खतरा में''

punjabkesari.in Saturday, May 13, 2017 - 02:11 PM (IST)

वाशिंगटन: अमरीका के राष्ट्रीय खुफिया विभाग के निदेशक डान कोट्स ने कहा कि उत्तर कोरिया का परमाणु कार्यक्रम अमरीका के लिए 'संभावित अस्तित्व के खतरे के तौर पर उभरा है।' कोट्स ने गुरुवार को सीनेट की सुनवाई में कहा, "यह साफ है कि हम इसे अमरीका के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण, संभावित अस्तित्व का खतरा मान रहे हैं, जिससे निपटा जाना चाहिए।" 

समाचार एजैंसी सिन्हुआ के मुताबिक, उत्तर कोरिया को अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बढ़ता खतरा बताते हुए कोट्स ने कहा कि उत्तर कोरिया ने एक मोबाइल अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल बनाने के शुरुआती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। हालांकि, कोट्स ने अमरीकी खुफिया विभाग के इस आकलन का खुलासा करने से इंकार कर दिया कि कब तक उत्तर कोरिया परमाणु बम ले जाने वाले इंटरकांटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल को बनाने में सक्षम हो जाएगा। उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल कार्यक्रमों के जवाब में अमरीकी की सैन्य कार्रवाई की धमकी से बीते कुछ महीनों से कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव बढ़ गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News