अमरीका, द.कोरिया की साजिश ‘युद्ध की घोषणा’: उत्तर कोरिया

punjabkesari.in Friday, May 12, 2017 - 10:29 AM (IST)

संयुक्त राष्ट्र: उत्तर कोरिया के संयुक्त राष्ट्र मिशन ने अमरीका और दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसियों पर अपने नेता किम जोंग उन की हत्या की ‘‘आतंकवादी’’ साजिश रचने का आरोप लगाया और इसे ‘‘युद्ध की घोषणा’’ बताया।  

मिशन ने कल एक बयान में कहा,‘‘अमरीका और दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसियों और साजिश रचने वाले संगठनों के सफाए के लिए कोरियाई अंदाज में आतंकवाद रोधी अभियान चलाया जाएगा।’’ मिशन ने ‘‘सीआईए और दक्षिण कोरिया की खुफिया सेवा के हर एक आतंकवादी को पकड़ने और निर्दयतापूर्वक सफाए’’ के सरकार के संकल्प को दोहराया। मिशन ने संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्यों से उत्तर कोरिया का उसके प्रयासों में साथ देने का आग्रह किया। बयान में कहा गया है कि साजिश रचने वालों ने देश में एक ‘‘आतंकवादी’’ की घुसपैठ कराई जिसके पास उपग्रह संचार उपकरण था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News