बांग्लादेश के विदेश मंत्री बोले- गैर बांग्लादेशी लोगों को वापस भेजा जाएगा भारत

punjabkesari.in Thursday, Dec 26, 2019 - 01:57 AM (IST)

ढाकाः बांग्लादेश के विदेश मंत्री ए के अब्दुल मोमीन ने कहा है कि हाल के दिनों में जो लोग भारत की सीमा से बांग्लादेश में घुसे हैं यदि वे बांग्लादेशी नागरिक नहीं हैं तो उन्हें वापस भेज दिया जाएगा। मोमीन ने बुधवार को सिलहट शहर के लिए ‘नगर एक्सप्रेस' नामक बस सेवा की शुरुआत के अवसर पर यह बात कही।

उन्होंने कहा कि यदि कोई बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से भारत में रह रहा है तो उसे पूरी जांच प्रक्रिया के बाद वापस बांग्लादेश बुला लिया जाएगा। मोमीन ने सिलहट शहर निगम क्षेत्र के विकास के लिए 12.28 अरब बांग्लादेशी रुपया मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री शेख हसीना का शुक्रिया अदा किया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News