'BRICS में डोकलाम पर चर्चा के कोई आसार नहीं'

punjabkesari.in Wednesday, Aug 23, 2017 - 03:20 PM (IST)

बीजिंग: डोकलाम को लेकर जारी गतिरोध के बीच चीन की तरफ से एेसा बयान सामने आया है। 


चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने विशेषज्ञों के हवाले से लिखा है कि अगले महीने होने वाले ब्रिक्स समिट में चीन भारत को सीमा को लेकर बात नहीं करने देगा। क्योंकि भारत ने चर्चा की प्राथमिक शर्त (सेना वापस बुलाने की)भी अब तक नहीं मानी है। चीनी मीडिया ने शंघाई की सोशल साइंस अकादमी के फेलो हू झियांग के हवाले से  लिखा, "ब्रिक्स समिट उभरती अर्थव्यवस्थाओं के बीच सहयोग के लिए होने वाली बैठक है न कि दो देशों के बीच चल रहे विवाद को ठीक करने के लिए बुलाई गई आपात बैठक।


चीन के वर्ल्ड इकोनॉमी संस्थान के पूर्व डायरेक्टर चेन फेनग्यिंग के हवाले से चीनी मीडिया ने लिखा, "यदि भारत इस मुद्दे पर समिट में बात करना चाहता है तो उसे एक बार फिर सोचना होगा और हम किसी अन्य देश को अपनी सीमा को लेकर हमें समझाने की अनुमति नहीं देंगे।" बता दें कि एक दिन पहले गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था, "डोकलाम में भारत और चीन के बीच गतिरोध बना हुआ है। मुझे उम्मीद है कि चीन एक सकारात्मक कदम उठाएगा।" उनके इस बयान पर चीनी विशेषज्ञों का मानना है कि चीन भारत को किसी भी प्रकार की छूट नहीं देगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News