जम्मू-कश्मीर के निवासियों के लिए पाकिस्तान की वीजा नीति में कोई बदलाव नहीं : विदेश विभाग

punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2019 - 01:07 AM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान के विदेश विभाग ने रविवार को जारी बयान में कहा कि जम्मू-कश्मीर के निवासियों के लिए वीजा नीति में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पाकिस्तान के विदेश विभाग की यह प्रतिक्रिया मीडिया में आई उन खबरों के बाद आई है जिसमें कहा गया था कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के निवासियों के लिए वीजा नीति में बदलाव किया है। बयान में कहा गया, ‘‘ इस संबंध में आई खबरें आधारहीन और असत्य हैं। 

पाकिस्तान उच्चायोग सरकार की नीति और भारत-पाकिस्तान के बीच हुए द्विपक्षीय समझौतों के अनुरूप जम्मू-कश्मीर के निवासियों को वीजा देना जारी रखेगा। इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।'' विदेश विभाग ने यह भी कहा कि नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग क्षेत्र के निवासियों को वीजा जारी करने के दौरान पांच अगस्त को भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने और अनुच्छेद-370 हटाने के फैसले के बाद उत्पन्न स्थिति को भी मद्देनजर रखेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News