ट्यूनीशिया के सरकारी कार्यालयों में नकाब पर प्रतिबंध

punjabkesari.in Saturday, Jul 06, 2019 - 09:55 AM (IST)

ट्यूनिशः ट्यूनीशिया के प्रधानमंत्री ने देश में हुए हमलों के बाद सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए सरकारी कार्यालयों में नकाब पर प्रतिबंध लगा दिया है।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि प्रधानमंत्री यूसुफ चाहेद ने एक सरकारी परिपत्र पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें ‘‘ सरकारी प्रशासनिक कार्यालयों एवं सरकारी संस्थानों में किसी भी व्यक्ति के मुंह ढक कर आने पर सुरक्षा कारणों से प्रतिबंध'' लगाने की बात की गई है।

ट्यूनिश में 27 जून को हुए दोहरे आत्मघाती बम विस्फोट के बाद कड़ी सुरक्षा के चलते नकाब पर प्रतिबंध लगाया गया है। इस हमले में दो लोग मारे गए थे और अन्य सात घायल हो हुए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News