सड़क पार कर रहे लोगों पर चढ़ी तेज रफ्तार कार, 9 लोगों की मौत व 4 घायल

punjabkesari.in Wednesday, Jul 03, 2024 - 12:32 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः सड़क पार करने के लिए खड़े कुछ लोगों को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया जिससे 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि 4 अन्य लोग घायल हो गए। घटना  दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल की है जहां तेज रफ्तार एक कार अनियंत्रित होकर रोड क्रॉस करने के लिए सड़क किनारे खड़े लोगों के बीच अचानक घुस गई।

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 60 साल के एक व्यक्ति ने ट्रैपिक स्टॉप पर सड़क पार करने का इंतजार कर रहे लोगों पर अपनी कार चढ़ा दी जिससे 6 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 3  ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

 

मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है वहादसे में हताहतों की संख्या बढ़ सकती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कार सड़क पर रॉन्ग साइड में चल रही थी इसके अलावे पैदल चल रहे लोगों को रौंदने के पहले कार की दो अन्य वाहनों से टक्कर भी हुई थी। पुलिस ने बताया कि यह पूरा हादसा सियोल सिटी हॉल के पास एक चौराहे पर हुआ। हादसे के बाद पुलिस ने कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने बताया कि कार अचानक तेज हो गई थी


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News