नाइजीरियाई सेना ने 21 आतंकवादियों को मार गिराया

punjabkesari.in Thursday, Jun 27, 2019 - 12:37 AM (IST)

अबुजाः नाइजीरिया के उत्तर पूर्वी प्रांत बोर्नो में सेना ने आतंकवादी संगठन बोको हराम के दो हमले विफल कर 21 आतंकवादियों को मार गिराया। रक्षा अधिकारियों और स्थानीय सरकारी अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि बोको हराम के बीसियों आतंकवादियों ने कुकावा और माफा स्थानीय सरकारी क्षेत्रों के क्रोस काउवा और केकेनो में सैन्य अड्डों पर हमला कर दिया लेकिन सेना की जवाबी कार्रवाई के सामने वे टिक नहीं पाये।

माफा की स्थानीय सरकार के कार्यवाहक अध्यक्ष अबुबकर उमरा जुलुम ने बताया कि सेना ने अत्यंत वीरता का प्रदर्शन करते हुए बोको हराम के 21 आतंकवादियों को मार गिराया। इसके अलावा कई आतंकवादियों को जख्मी हालत में जान बचाकर भागना पड़ा। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में स्थानीय लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। इलाके में स्थिति सामान्य हो गई है। रक्षा अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों के पास से दो गन ट्रक, दो एंटी एयरक्राफ्ट गन और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई।       


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News