न्यूजीलैंड के स्पीकर ने संसद में बच्चे को पिलाया दूध, सोशल मीडिया में फोटो वायरल

punjabkesari.in Thursday, Aug 22, 2019 - 02:02 PM (IST)

वेलिंगटन: सोशल मीडिया पर न्यूजीलैंड की संद की बेहद खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। दरअसल न्यूजीलैंड की संसद में अध्यक्ष (स्पीकर) ट्रेवर मल्लार्ड की संसद में एक सांसद के बच्चे को दूध पिलाते हुए की तस्वीरें सामने आई हैं। स्पीकर प्रतिनिधि सभा में बहस की अध्यक्षता करते हुए सासंद के बच्चे को बोतल से दूध पिलाते हुए दिखे और इसके बाद वे काऱफी देर तक बच्चे के साथ मस्ती और खेलते हुए दिखे। सांसद कॉफे पितृत्व अवकाश से लौटने के बाद पहली बार अपने बच्चे के साथ संसदीय बहस में भाग लेने पहुंचे थे।

PunjabKesari

स्पीकर ट्रेवर की बच्चे को संभालने और दूध पिलाने वाली तस्वीर ने करोड़ों लोगों का दिल जीत लिया। दरअसल यह तस्वीर एक मिसाल भी पेश कर रही है जिसे देखकर लोग कह रहे हैं कि महिलाओं की तरह पुरुष भी बच्चे की जिम्मेदारी बखूबी निभा सकते हैं। खबरों के मुताबिक सांसद कॉफे जब संसद को संबोधित कर रहे थे तो उनका बेटा रोने लगा, इस पर स्पीकर ट्रेवर मलार्ड ने बच्‍चे को अपनी गोद में ले लिया और उसकी देखभाल की और व बोतल से दूध पिलाते भी नजर आए।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News