मस्जिदों में आतंकी हमले के बाद न्यूजीलैंड ने सेमी-ऑटोमेटिक राइफलों की बिक्री पर लगाया बैन

punjabkesari.in Thursday, Mar 21, 2019 - 09:03 AM (IST)

वेलिंग्टन: न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने गुरुवार को कहा कि क्राइस्टचर्च आतंकी हमले के मद्देनजर देश में असाल्ट राइफलों और सेमी-ऑटोमेटिकक (अर्ध-स्वचालित) हथियारों की बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। उन्होंने कहा कि मैं यह घोषणा कर रही हूं कि न्यूजीलैंड सभी सेमी ऑटोमेटिक हथियारों की बिक्री पर रोक होगी। हम सभी असॉल्ट राइफलों पर भी प्रतिबंध लगाते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उच्च क्षमता वाली मैगजीन और राइफल से की जाने वाली गोलीबारी को तीव्र बनाने वाले सभी डिवाइस को बेचने पर भी प्रतिबंध होगा। उन्होंने कहा कि कम शब्दों में यह कह सकती हूं कि गत शुक्रवार के आतंकी हमले में इस्तेमाल किए गए हर सेमी-ऑटोमेटिक हथियार पर अब प्रतिबंध रहेगा। गौरतलब है कि गत शुक्रवार को दो क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों में की गई गोलीबारी में 50 लोगों की मौत हो गई थी। हमलावर आस्ट्रेलियाई नागरिक है जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News