जब आसमान में अचानक खतरे में पड़ गई 278 यात्रियों की जान

punjabkesari.in Tuesday, Mar 27, 2018 - 11:32 AM (IST)

वेलिंगटन: एयर न्यूजीलैंड ने आज कहा कि जापान की राजधानी तो क्यो से आकर ऑकलैंड हवाई अड्डे पर उतर रहे एक विमान के कुछ ही मीटर के दायरे में एक ड्रोन आ गया जिससे विमान में सवार 278 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की जान जोखिम में पड़ गई। कल हुई इस घटना के बाद एयर न्यूजीलैंड लोगों की जान को जोखिम में डालने वाले ड्रोन संचालकों के लिए जेल की सजा की मांग कर रहा है। 

एयर न्यूजीलैंड ने कहा कि विमान एनजेड 92 ने अपने बोइंग 777-200 से करीब पांच मीटर (16.4 फुट) की दूरी पर उस वक्त एक ड्रोन को देखा जब विमान उतरने वाला था और इसके बचकर निकलने की गुंजाइश नहीं के बराबर थी। एयरलाइन ने कहा कि ड्रोन इतने करीब से गुजरा कि चालक दल को इस बात का डर हो गया कि वह कहीं इंजन से टकरा नहीं जाए। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News