जनरल मिलर ने अफगानिस्तान में संभाली नाटो सेना की कमान

punjabkesari.in Sunday, Sep 02, 2018 - 06:09 PM (IST)

काबुलः अफगानिस्तान में अमरीकी जनरल स्कॉट मिलर ने रविवार को नाटो (उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन) सेना की कमान संभाल ली। मिलर ने जनरल जॉन निकलसन का स्थान लिया है। मिलर ने ऐसे वक्त पर यह जिम्मेदारी संभाली है जब 17 वर्षों से जारी संघर्ष को खत्म कर तालिबान को वार्ता के लिए मजबूर करने की अमरीकी नीति पर सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में तालिबान से लड़ने का लंबा अनुभव रखने वाले मिलर कितने कामयाब होते हैं, यह तो वक्त ही तय करेगा?

11 सितंबर, 2001 को अमरीका पर हुए आतंकी हमले के बाद अफगानिस्तान पहुंचने वाले पहले सैन्य दस्ते में मिलर भी शामिल थे। राजधानी स्थित नाटो मुख्यालय में कमान सेरेमनी के मौके पर मिलर ने कहा, 'अपनी रणनीति में सफल होने के लिए हमें दुश्मन और वातावरण को लगातार समझते रहना चाहिए। हम ताजा हालात से संतुष्ट होकर नहीं बैठ सकते।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News