4,600 फुट ऊंची चट्‌टान पर कांच का पुल, रास्ता तय करते दहल जाते हैं लोग (PICS)

punjabkesari.in Tuesday, May 15, 2018 - 02:39 PM (IST)

बीजिंगः चीन में बना एक खतरनाक कांच का पुल पूरी दुनिया के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

PunjabKesariचीन के हुनान प्रांत स्थित झांगजिआजी नैशनल फॉरेस्ट पार्क में तियानमन पर्वत की चट्‌टान पर  यह 100 मीटर लंबा ग्लास स्काईवाक तैयार किया गया है। इन दिनों वहां बड़ी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं।

PunjabKesariयह चट्‌टान 4,600 फुट ऊंची है, जहां से अन्य पर्वतमालाएं दिखाई देती हैं। उसकी यह चट्‌टान तीन तरफ से गोलाकार है, इसीलिए वहां ग्लास स्काईवाक शुरू किया गया।

PunjabKesariयहां तक पहुंचने के लिए फ्रांस की कंपनी ने केबल कार सेवा शुरू की है, जो दुनिया में ऊंचे पर्वतों पर सबसे अधिक लंबी है।

PunjabKesari 98 केबल कार से तकरीबन 7,455 मीटर की दूरी तय की जाती है। सड़क मार्ग भी है, लेकिन ज्यादातर लोग केबल कार में जाते हैं ताकि वहां से खूबसूरत वादियों के नजारे देख सकें।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News