नेतन्याहू ने गाजा में बड़े पैमाने पर हमले के दिए आदेश

punjabkesari.in Sunday, May 05, 2019 - 05:18 PM (IST)

तेल अवीव : इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को सुरक्षा बलों को गाजा पट्टी से लगातार रॉकेट दागने वाले फिलीस्तीनी लड़ाकों के खिलाफ बड़े पैमाने पर हमले जारी रखने का आदेश दिया। इजरायली डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने कहा कि उसने फिलीस्तीनियों की ओर से दागे गए 430 रॉकेटों के जवाब में पिछले 24 घंटों में गाजा पट्टी में फिलीस्तीनियों के 200 ठिकानों को निशाना बनाकर हमले किए हैं। 

PunjabKesariनेतन्याहू ने एक सरकारी बैठक में कहा, आज सुबह मैंने आईडीएफ को गाजा पट्टी में आतंकवादियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर हमले जारी रखने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए अतिरिक्त तोपखाने इकाइयों, बख्तरबंद और पैदल सेना वाहनों के साथ सीमा पर तैनात सैनिकों को मजबूत करने के आदेश दिए हैं। आईडीएफ पहले ही कह चुका है कि यदि आवश्यक हुआ तो वह आक्रामक अभियानों में बख्तरबंद ब्रिगेड का इस्तेमाल करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News