इजरायली PM नेतन्याहू की अचानक बिगड़ी तबीयत, हो गई ये बीमारी
punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 03:41 PM (IST)

International Desk: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को अचानक फूड पॉइजनिंग हो गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। डॉक्टरों ने बताया कि उनकी आंतों में पानी की कमी हो गई थी और उन्हें इंट्रावेनस फ्लूइड्स दिए जा रहे हैं। डॉक्टरों ने फिलहाल उन्हें तीन दिन तक पूरा आराम करने की सलाह दी है। इस दौरान वे अपने सरकारी कामकाज घर से ही संभालेंगे।
इस बीच नेतन्याहू पर चल रहे भ्रष्टाचार केस की सुनवाई भी फिर टल गई है। इजरायल में गर्मियों की छुट्टियों के चलते अदालतें बंद हैं, इसलिए अब अगली सुनवाई सितंबर से पहले नहीं होगी। यह मामला साल 2020 से चल रहा है, जिसमें नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा नेतन्याहू पर करीब 2.6 लाख डॉलर के महंगे तोहफे लेने का आरोप है। आरोप है कि इसके बदले नेतन्याहू ने कुछ कारोबारियों को कथित तौर पर राजनीतिक फायदा पहुंचाया।
ये भी पढ़ेंः- पुलिस जांच में चौंकाने वाले खुलासेः लुधियाना फायरिंग में कैलिफ़ोर्निया के गैंगस्टर का हाथ
यह पहली बार नहीं है जब इस केस की सुनवाई टली है। इससे पहले नेतन्याहू ने गाजा में युद्ध और लेबनान संघर्ष का हवाला देते हुए सुनवाई टलवाई थी। अब फूड पॉइजनिंग की वजह से सुनवाई को फिर से आगे बढ़ा दिया गया है। नेतन्याहू पहले भी कई बार स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ चुके हैं। पिछले साल 2023 में उनके दिल में पेसमेकर लगाया गया था और दिसंबर में उन्हें प्रोस्टेट की सर्जरी करानी पड़ी थी।
ये भी पढ़ेंः- अमेरिका में खूंखार 8 भारतीय गैंगस्टर गिरफ्तार, FBI ने कहा- ‘ये पंजाबी स्ट्रीट गैंग इंसान नहीं जानवर’