इनसें सही नहीं जा रही भूख,तड़प-तड़प कर हो गया ये हाल

punjabkesari.in Thursday, Jun 30, 2016 - 02:26 PM (IST)

नई दिल्लीः यमन के युद्ध क्षेत्र में स्थित तैज जू में 12 शेर और 6 तेंदुआ की भूख के चलते मौत हो चुकी हैं। जानवरों के भूख से मरने का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है। कई शेर अभी भी यहां फंसे हुए हैं । वह खाना नहीं मिलने की वजह से तड़प रहे हैं। बेहद कम लोग ही इन जानवरों को खाना देने या देखभाल के लिए यहां आते हैं।  

एक शेर की हालत ऐसी हो गई है कि उसकी हड्डियां दिखने लगी हैं। पिछले साल मार्च से यह इलाका वार जोन में बदल गया है, इसकी वजह से लोगों को यहां से जाना पड़ा है। इससे जू में जरूरत के सामानों की सप्लाई भी प्रभावित हुआ है। हालांकि, कुछ लोग ऐसे हैं जो खुद की इनिशिएटिव से कभी-कभी जानवरों को खाना देने या देखभाल करने आते हैं।अभी जू में करीब 266 जानवर हैं, कुछ लोग इनके लिए फंड इकट्ठा करने की कोशिश भी कर रहे हैं। हालांकि, शेर को खाना देने और इलाज करने में अधिक खर्च आने की वजह से मुश्किल आ रही है। जू में बंदर, हिरण, घोड़े, चिड़िया और अन्य जीव हैं।
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News