नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, हैकर ने ये दिया मैसेज
punjabkesari.in Thursday, Mar 16, 2023 - 07:53 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क : नेपाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड का ट्विटर अकाउंट गुरूवार सुबह किसी ने हैक कर लिया है। हैकर ने उनके अकाउंट से पोस्ट भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने डिजिटल करेंसी को प्रमोट करने से संबंधित मैसेज ट्वीट किया है।
नेपाल के प्रधानमंत्री का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट हैक हुआ। pic.twitter.com/zuhduLDH4t
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 16, 2023
पीएम नेपाल के अकाउंट की प्रोफाइल की जगह BLUR अकाउंट लिखा हुआ दिख रहा है।
पीएम कमल दहल ने क्या बोले?
ट्विटर अकाउंट पर, @PM_Nepal के अकाउंट से NFT के संबंध में एक ट्वीट को पिन किया जिसमें लिखा था, "डिजिटल पेयर्स को डिजिटल करेंसी देने की बात कही गई थी। अकाउंट के 690.1K फॉलोअर्स। हालांकि अकाउंट हैक होते ही नेपाल के सियासी हलके में अफरा-तफरी मच गई।