नेपाल में बनेगा नया कानून, बच्चे आय का हिस्सा मां-बाप के लिए करेंगे बैंक में जमा

punjabkesari.in Saturday, Jan 05, 2019 - 12:33 PM (IST)

काठमांडू: नेपाल सरकार ने एक नया कानून बनाने फैसला किया है जिसके तहत किसी भी व्यक्ति की संतान को अपनी आमदनी का पांच से दस प्रतिशत अपने अभिभावकों की देखभाल के लिए उनके खाते में जमा करना होगा। प्रधानमंत्री के प्रेस सलाहकार कुंदन अरयाल के मुताबिक कैबिनेट की बैठक में इस तरह के प्रावधान के साथ वरिष्ठ नागरिक कानून 2006 में संशोधन पर एक विधेयक संसद में पेश करने का फैसला किया गया।

अरयाल ने बताया, प्रस्तावित विधेयक का मुख्य लक्ष्य वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। नए नियमों के मुताबिक संतान को अपनी आय का पांच से 10 प्रतिशत अपने बुजुर्ग अभिभावकों के बैंक खाते में जमा करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अक्सर ऐसी खबरें आती है कि कुछ संपन्न लोग अपने अभिभावकों को उपेक्षित छोड़ देते हैं। नए कानून के जरिए हम इस तरह के चलन को रोककर बुजुर्ग लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहते हैं।मौजूदा वरिष्ठ नागरिक कानून 2006 के मुताबिक, 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को वरिष्ठ नागरिक माना गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News