सऊदी अरब के लिए रवाना हुए नवाज शरीफ

punjabkesari.in Sunday, Dec 31, 2017 - 12:22 AM (IST)

लाहौर: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ शनिवार को सऊदी अरब के लिए रवाना हो गए। ऐसी खबरें हैं कि शरीफ परिवार और सेना के बीच ‘समझौता’ हो रहा है। शरीफ शनिवार को शाम सऊदी एयरलाइंस की उड़ान से रवाना हुए। उनका सऊदी अरब के शाह सलमान और वली अहद (युवराज) मोहम्मद बिन सलमान से मिलने का कार्यक्रम है।

पीएमएल-एन ने कहा है कि सऊदी के नेतृत्व के साथ शरीफ ‘महत्वपूर्ण मामलों’ पर बातचीत करेंगे। पनामा पेपर्स मामले में 28 जुलाई को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अयोग्य ठहराए जाने के बाद शरीफ ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। शरीफ परिवार इसी से जुड़े भ्रष्टाचार के तीन मामलों का सामना कर रहा है। नवाज शरीफ के छोटे भाई और पंजाब के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ पहले से ही ‘आधिकारिक दौरे पर’ सऊदी अरब में हैं। विरोधियों का कहना है कि शरीफ परिवार सऊदी अरब में अपने मित्रों की मदद से ‘समझौते’ की कोशिश में है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News