टर्निंग प्वाइंट साबित होगा आर्थिक गलियाराः नवाज शरीफ

punjabkesari.in Tuesday, Mar 28, 2017 - 11:52 AM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा है कि चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (CPEC) इस क्षेत्र के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित होगा। शरीफ सिंध प्रांत के शहर हैदराबाद में पीएमएल-एन के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि अरबों डॉलर की CPEC परियोजना से देश में समृद्धि आएगी। शरीफ ने कहा कि इस परियोजना से पाकिस्तान के युवाओं को रोजगार मिलेगा।यह परियोजना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से होकर गुजरने वाली है। उधर चीन ने 46 अरब डॉलर की इस परियोजना का बचाव करते हुए कहा कि इस कदम का मकसद क्षेत्र के लोगों की जीविका में सुधार करना है और इससे कश्मीर मुद्दे पर पेइचिंग का रुख प्रभावित नहीं होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News