अफगानिस्तान से वापसी के बाद भी अफगान बलों का प्रशिक्षण जारी रखेगा नाटो

punjabkesari.in Friday, May 21, 2021 - 09:44 PM (IST)

ब्रसेल्सः युद्धग्रस्त अफगानिस्तान से आगामी महीनों में वापसी के बाद भी उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) देश के बाहर अफगान विशेष बलों को प्रशिक्षण देना जारी रखेगा। नाटो महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों के साथ वार्ता के बाद पेरिस में संवाददाताओं से कहा, ‘‘अपनी सैन्य मौजूदगी को समाप्त करते हुए हम नए अध्याय का आरंभ कर रहे हैं।'' 
PunjabKesari
स्टोलटेनबर्ग नाटो के नेताओं के अगले महीने होने वाले शिखर सम्मेलन की तैयारी पर चर्चा के लिए मैक्रों से वार्ता की। स्टोलटेनबर्ग ने कहा कि नाटो ‘‘अफगान सुरक्षा संस्थाओं को क्षमता निर्माण के लिए सहयोग एवं सलाह देना और वित्तीय सहयोग देना जारी रखेगा''।

उन्होंने कहा कि नाटो की ‘‘अफगानिस्तान के बाहर सैन्य शिक्षा एवं प्रशिक्षण मुहैया कराने की भी योजना है, जिसमें विशेष अभियान बलों पर ध्यान केंद्रित किया'' जाएगा।'' उन्होंने यह नहीं बताया कि यह प्रशिक्षण कहां दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News