बांग्लादेश में ससुर ने बहू की 8 साल की बहन के साथ किया रेप, पति ने दिया साथ ! रुला देगा Video
punjabkesari.in Sunday, Mar 09, 2025 - 07:10 PM (IST)

Dhaka: बांग्लादेश में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है। एक आठ साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद पूरे बांग्लादेश में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। रविवार, 9 मार्च 2025 को सड़कों पर उतरकर लोगों ने महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हिंसा पर सख्त कदम उठाने की मांग की। बच्ची यह घटना मगुरा में अपनी बड़ी बहन के घर पर हुई, जहां उसकी बहन के ससुर ने दुष्कर्म किया। बच्ची को गंभीर चोटें आईं और उसे ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया, बाद में उसे सीएमएच अस्पताल ट्रांसफर किया गया। इस मामले में बच्ची के पति ने भी अपराध में सहयोग किया।
In Nijnanduali village of Magura district, an 8-year-old third-grade child was raped while visiting her sister's house. This Bangladesh is completely unsafe for women & children.#StepDownYounus pic.twitter.com/wimwdRGLyh
— Maniruzzaman Anik (@ManiruzzamaANIK) March 6, 2025
इस घटना के विरोध में ढाका यूनिवर्सिटी के छात्रों और शिक्षकों ने विरोध रैली निकाली। छात्रों ने कक्षाएं और परीक्षाएं छोड़कर ढाका-राजशाही राजमार्ग को ब्लॉक कर दिया, जिसमें उन्होंने यौन हिंसा के आरोपियों के लिए त्वरित कार्रवाई और सख्त दंड की मांग की। इस घटना ने बांग्लादेश में महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। छात्रों ने आरोपियों के लिए मृत्युदंड की मांग की। कुश्तिया और राजशाही विश्वविद्यालयों में भी विरोध प्रदर्शन हुए।
बांग्लादेश में बाल सुरक्षा के लिए काम करने वाली संस्था 'सेव द चिल्ड्रन' ने इस अपराध की कड़ी निंदा की। संस्था ने बताया कि इस साल 2,362 महिलाओं और लड़कियों को हिंसा का सामना करना पड़ा है, जिनमें से 1,036 बच्चे शामिल हैं। बांग्लादेश के गृह मामलों के सलाहकार ने यह आश्वासन दिया कि सरकार आरोपियों को सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इस तरह के जघन्य अपराधों को जिम्मेदार व्यक्तियों को बख्शा नहीं जाएगा।