पाकिस्तान में इसी साल होंगे नेशनल असेंबली चुनाव, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दिए संकेत

punjabkesari.in Monday, Jun 05, 2023 - 09:48 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने चुनाव में देरी की आशंकाओं को खारिज करते हुए कहा कि बिना देरी किये देश में आम चुनाव अक्टूबर में ही होंगे। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि समय पर आम चुनाव गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहे पाकिस्तान में राजनीतिक स्थिरता के लिए आवश्यक है। अपदस्थ प्रधानमंत्री इमरान खान-नीत विपक्षी दल ‘पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ' (पीटीआई) ने आशंका जताई है कि सत्तारूढ़ गठबंधन आम चुनाव कराने में देरी कर सकता है।

आसिफ ने रविवार को कहा, ‘‘सूबाई विधानसभाएं पांच साल का कार्यकाल अगस्त में पूरी कर रही हैं और अगले 60 दिन के भीतर चुनाव कराये जाएंगे।'' ‘द ट्रिब्यून एक्सप्रेस' अखबार के मुताबिक पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेता से जब पूछा गया कि समय पर चुनाव कराने का अभिप्राय क्या है, तो रक्षामंत्री ने कहा, ‘‘अक्टूबर में। चुनाव बिना किसी देरी के अक्टूबर में कराए जाएंगे।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News