चंद्रमा के पास से गुजरा नासा का यान,  तस्वीर भी उतारी

punjabkesari.in Sunday, May 20, 2018 - 10:28 AM (IST)

वाशिंगटनः बाहरी ग्रहों की खोज करने के लिए अमरीकी स्पेस एजैंसी नासा का ट्रांजिटिंग एक्सोप्लैनेट सर्वे सेटेलाइट (टीईएसएस) गुरुवार को चंद्रमा के नजदीक से गुजरा। नासा ने अपने महत्वाकांक्षी टीईएसएस मिशन को फ्लोरिडा स्थित केप कैनावेरल एयर फोर्स स्टेशन से 18 अप्रैल को लांच किया था। चंद्रमा के नजदीक से गुजरने के बाद यह यान अपने मिशन के एक और कदम नजदीक पहुंच गया है।

यान में लगे चार में से एक कैमरे का इस्तेमाल कर फ्लाई बाई की तस्वीर भी उतारी गई। नासा के प्रबंधक जिम ब्रिडस्टाइन ने टीईएसएस द्वारा ली गई इस तस्वीर को साझा किया जिसमें 2 लाख से अधिक तारे दिखाई दे रहे हैं। नासा का कहना है कि 30 मई को अपने कक्ष में पहुंचने के बाद मध्य-जून से यह यान अपना मिशन शुरू करेगा। दो साल के अपने शुरुआती मिशन में यह यान अंतरिक्ष को दो सैक्शन में बांटकर जीवन की संभावना वाले हजारों नए ग्रहों का पता लगाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News