NASA की भारतीय अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की धरती पर वापसी में देरी, करना पड़ेगा ''लंबा इंतजार''
punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2024 - 11:47 AM (IST)
इंटरनेशनल डेस्क। नासा की भारतीय अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर की अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से धरती पर वापसी में अब और देरी हो सकती है। नासा ने कहा है कि इन दोनों एस्ट्रोनॉट्स की वापसी के लिए अभी 'लंबा इंतजार' करना पड़ सकता है।
5 जून को गए थे अंतरिक्ष
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने 5 जून 2024 को बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान से एक परीक्षण उड़ान के लिए स्पेस स्टेशन की ओर प्रस्थान किया था। 6 जून को वे दोनों अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचे थे और उन्हें एक सप्ताह के बाद धरती पर वापस आना था। लेकिन एक तकनीकी खराबी के कारण उनकी वापसी रोक दी गई।
फरवरी 2025 में वापसी की योजना
नासा ने बताया था कि सितंबर 2024 में स्टारलाइनर को बिना चालक दल के धरती पर वापस लाया गया था। सुरक्षा कारणों के चलते सुनीता और बुच की वापसी को रोकने का फैसला लिया गया। नासा ने यह भी बताया कि इन दोनों की वापसी की योजना फरवरी 2025 में बनाई गई थी।
नए कैप्सूल की देरी
नासा ने अब कहा है कि नए कैप्सूल को लॉन्च करने में हो रही देरी के कारण सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की वापसी मार्च 2025 के अंत तक या फिर संभवतः अप्रैल 2025 तक हो सकती है। नासा के मुताबिक दोनों अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी से पहले एक नए चालक दल को अंतरिक्ष में भेजने की जरूरत है। अगले मिशन में एक महीने से अधिक की देरी हो रही है।
देरी का कारण
यह देरी स्पेसएक्स द्वारा मिशन के लिए एक नया ड्रैगन कैप्सूल तैयार करने के कारण हो रही है। अब यह नया कैप्सूल मार्च 2025 के अंत तक उड़ान के लिए तैयार हो जाएगा। हालांकि नासा ने यह भी स्पष्ट किया है कि देरी के बावजूद अंतरिक्ष यात्रियों को कोई खतरा नहीं है।
इस तरह सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को अंतरिक्ष में और समय बिताना पड़ेगा लेकिन उनकी सुरक्षा को लेकर नासा ने कोई खतरा नहीं बताया है।