ट्रूडो की ट्रंप पर टिप्पणी से भड़के एलन मस्क, बोले- "कनाडाई PM अब ज्यादा देर सत्ता में नहीं रहेंगे"
punjabkesari.in Saturday, Dec 14, 2024 - 11:44 AM (IST)
Ottawa: डोनाल्ड ट्रंप और जस्टिन ट्रूडो के बीच राजनीतिक तनाव फिर बढ़ रहा है। ट्रंप ने जहां ट्रूडो को "कनाडा का गवर्नर" कहकर व्यंग्य किया वहीं, ट्रूडो की ताजा टिप्पणी ने अमेरिका में ट्रंप समर्थकों के बीच गुस्सा भड़का दिया है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर की गई टिप्पणी ने अमेरिकी अरबपति एलन मस्क को नाराज कर दिया। मस्क ने ट्रूडो पर तीखा हमला करते हुए उन्हें "असहनीय व्यक्ति" कहा और दावा किया कि वह ज्यादा समय तक सत्ता में नहीं रहेंगे।
ये भी पढ़ेंः- कनाडा की US को सीधी धमकी-ट्रंप ने टैरिफ लगाया तो काट देंगे अमेरिका की बिजली
क्या कहा था ट्रूडो ने?
ओटावा में महिलाओं के अधिकारों के समर्थन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान, ट्रूडो ने हालिया अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस की हार को महिलाओं के अधिकारों के लिए बड़ा झटका बताया। ट्रूडो ने कहा, "दुनिया भर में महिलाओं के अधिकारों पर रूढ़िवादी ताकतों का हमला हो रहा है। ओटावा में 'Equal Voice' संगठन के एक कार्यक्रम में जस्टिन ट्रूडो ने कहा, "अमेरिका को दुर्भाग्य से, ऐसा नेता मिला जो महिला अधिकारों के खिलाफ हैं, खासकर गर्भपात के अधिकारों के विरोधी हैं, वे अक्सर जीत जाते हैं।" अमेरिकी मतदाताओं ने एक बार फिर अपनी पहली महिला राष्ट्रपति को चुनने से इनकार कर दिया।" उन्होंने खुद को "नारीवादी व्यक्ति" बताते हुए कहा कि वह हमेशा महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करते रहेंगे।
मस्क की प्रतिक्रिया
ट्रूडो की इस टिप्पणी पर मस्क ने सोशल मीडिया पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ट्रूडो को "असहनीय" करार देते हुए लिखा, "वह ज्यादा समय तक सत्ता में नहीं टिक पाएंगे।" यह पहली बार नहीं है जब मस्क ने ट्रूडो की आलोचना की हो। कुछ समय पहले, एक कनाडाई नागरिक ने मस्क से ट्रूडो को सत्ता से हटाने में मदद मांगी थी। इस पर मस्क ने कहा था कि ट्रूडो लंबे समय तक सत्ता में नहीं रहेंगे। जस्टिन ट्रूडो और एलन मस्क के बीच यह जुबानी जंग दिखाती है कि राजनीति और विचारधाराएं अक्सर अंतरराष्ट्रीय चर्चाओं का कारण बनती हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बयानबाजी से कनाडा और अमेरिका के रिश्तों पर क्या असर पड़ता है।