एयरबस से 100 नए विमान खरीदेगी एयर इंडिया, आरामदायक होंगी लंबी दूरी की उड़ानें
punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2024 - 03:48 PM (IST)
नेशनल डेस्क. टाटा समूह की स्वामित्व वाली विमानन कंपनी एयर इंडिया ने फ्रांस की विमान निर्माता कंपनी एयरबस से 100 नए विमानों का ऑर्डर दिया है। इनमें 10 चौड़ी बॉडी वाले ए-350 और 90 संकरी बॉडी वाले ए-320 परिवार के विमान शामिल हैं। यह ऑर्डर एयर इंडिया द्वारा पिछले साल एयरबस और बोइंग से किए गए 470 विमानों के ऑर्डर के अतिरिक्त है। एयर इंडिया ने 2023 में एयरबस को 350 विमानों का ऑर्डर दिया था, जिसमें 40 ए-350 और 310 ए-320 विमान शामिल थे। इसके अलावा एयर इंडिया ने एयरबस के साथ विमानों के रख-रखाव और मरम्मत के लिए भी एक समझौता किया है।
विमानों की खासियत
एयर इंडिया ए-350 विमानों को ऑपरेट करने वाली भारत की पहली एयरलाइन बन गई है। इन विमानों में Rolls-Royce Trent XWB इंजन लगे होते हैं, जो ईंधन की खपत में किफायती हैं। साथ ही ये विमान आरामदायक होते हुए लंबी दूरी की उड़ानों के लिए भी उपयुक्त हैं। उदाहरण के लिए दिल्ली से लंदन और न्यूयॉर्क तक ये विमान बिना रुके उड़ान भर सकते हैं। इन नए विमानों के जरिए यात्रियों को एक नया अनुभव मिलने की उम्मीद है।