वैज्ञानिकों की उम्मीद से ज्यादा छिद्रपूर्ण मंगल ग्रह की चट्टानें

punjabkesari.in Sunday, Feb 03, 2019 - 04:44 PM (IST)

वॉशिंगटन: नासा के क्यूरियोसिटी रोवर से मिले आंकड़ों के अध्ययन से पता चला है मंगल ग्रह की चट्टानें वैज्ञानिकों की उम्मीद से ज्यादा छिद्रपूर्ण हैं और कम जमावदार हैं। अमरीका की एरिजोना स्टेट यूनिवॢसटी सहित अन्य जगहों के अनुसंधानकत्र्ताओं ने मंगल ग्रह पर 154 किलोमीटर लंबी दूरी में फैले गेल क्रेटर के चट्टान की परतों के घनत्व को मापा।

यह अध्ययन ‘साइंस’ जर्नल में प्रकाशित हुआ है। इस अध्ययन से पता चला है कि इसकी परतें उम्मीद से ज्यादा छिद्रपूर्ण हैं। इस खोज ने वैज्ञानिकों को इन आंकड़ों का इस्तेमाल भविष्य में करने की तकनीक भी प्रदान की है। अभी रोवर क्रेटर के पास ही है और यह माऊंट शार्प तक जा रहा है। माऊंट शार्प क्रेटर के केंद्र में 5 किलोमीटर ऊंचा पर्वत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News