नासा अपनी उड़ानों के एेतिहासिक वीडियो कर रहा है YouTube में अपलोड

punjabkesari.in Thursday, Jul 20, 2017 - 03:40 PM (IST)

न्यूयॉर्क: नासा अपनी दुर्लभ उड़ानों और लैंडिंग से जुडे सैकड़ों एेतिहासिक वीडियो को यूट्यूब और अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर रहा है। नासा के आर्मस्ट्रांग फ्लाइट रिसर्च सेंटर ने अपने पूरे एेतिहासिक संग्रह को यूट्यूब पर अपलोड करना शुरू कर दिया है।   


नासा की इस पहल का उद्देश्य उसके संग्रह तक बेहतर पहुंच के लगातार प्रयास के साथ ही लोगों तक अपनी उन उपलब्धियों को पहुंचाना है जो विभिन्न क्षेत्रों में उसने प्रत्येक वर्ष हासिल की हैं।

द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार अब तक कुल 500 क्लिपों में से 300 क्लिप यूट्यूब पर अपलोड़ की जा चुकी हैं जिनमें से कुछ फुटेज तो दशकों पुराने हैं। आज के पहले तक एएफआरसी की वीडियो लाइब्रेरी ड्राइडेन फ्लाइट रिसर्च सेंटर की वेबसाइट ड्राइडेन एयरक्राफ्ट मूवी कलेक्शन के तौर पर उसकी वेबसाइट पर ही उपलब्ध थी लेकिन अब सारी जानकारी लोगों के लिए यूट्यूब पर उपलब्ध है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News