नासा की बड़ी सफलता, रोबोटिक इनसाइट मंगल की सतह पर उतरा

punjabkesari.in Sunday, Dec 02, 2018 - 10:25 AM (IST)

लॉस एंजलिस: नासा को मंगल मिशन में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पृथ्वी के पड़ोसी मंगल के निर्माण की गुत्थियों को समझने के उद्देश्य से नासा द्वारा भेजा गया रोबोटिक लैंडर ‘इनसाइट’ सफलतापूर्वक इस लाल ग्रह पर उतरने में कामयाब रहा।  अमरीकी अंतरिक्ष एजैंसी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इनसाइट सोमवार को अपने लक्ष्य तक पहुंचने में कामयाब रहा।

इस 2 वर्षीय मिशन का लक्ष्य मंगल ग्रह के निर्माण की गुत्थियों को सुलझाने का है। नासा ने एक बयान में कहा, ‘‘यह रोबोटिक यान धूल और बालू से भरे एक क्रेटर पर उतरा जिसे हॉलो नाम से जाना जाता है।’’ इनसाइट को सतह पर 15 डिग्री तक झुककर काम करने के लिहाज से तैयार किया गया है इसलिए विशेषज्ञों को उम्मीद है कि इसके मुख्य दो उपकरण-भूकंप सैंसर और सतह से नीचे की ऊष्मा को मापने वाला सैल्फ हैमरिंग मोल वैसे ही काम करेगा जैसी योजना इस संबंध में तैयार की गई थी।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News