अंतरिक्ष में कुछ एेेसे रहा इनका 115 दिन का सफर

punjabkesari.in Sunday, Oct 30, 2016 - 03:57 PM (IST)

कजाखिस्‍तान: नासा के 49 एक्‍सपेडिशन का हिस्‍सा बनीं केट रुबिना अपने अन्‍य दोनों साथियों के साथ अंतरिक्ष में 115 दिन बिताने के बाद रविवार की सुबह करीब 9:58मिनट पर धरती पर सकुशल लौट आई।


बता दें कि केट रुबिना ऐसी पहली महिला हैं जिन्‍होंने अंतरिक्ष में डीएनए को लेकर परीक्षण किए। नासा से मिली जानकारी के मुताबिक सुयोज यान केट उनके अन्‍य दो साथी रूस के अनातोली इवानिशिन और जापान के टकुया ओनिशी को लेकर कजाखिस्‍तान के जेखाजेगन में पहुंचा।अंतर्राष्‍ट्रीय अंतरिक्ष स्‍टेशन में 115 दिन बिताने के दौरान उन्‍होंने नासा के एस्‍ट्रोनट जेफ विलियम्‍स के साथ मिल 2 बार स्‍पेसवॉक भी किया। इस दौरान इन्‍होंने आईएसएस पर हाई डेफिनेशन वाले कैमरे भी लगाए थे।

ये परीक्षण अंतरिक्ष यात्रियों के लिए भविष्‍य में नई राहें खोलने वाले साबित होंगे। साथ ही वहां पर और धरती पर वापस आने के बाद होने वाली बीमारी को सही करने में भी यह परीक्षण काफी सहायक साबित होंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News