G-20 समिट: भारतीय बच्चों से यूं मिले PM मोदी, देखें तस्वीरें

punjabkesari.in Thursday, Jun 27, 2019 - 01:20 PM (IST)

ओसाका: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिये यहां पहुंचने पर जापान में भारतीय समुदाय ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। पीएम मोदी गुरुवार सुबह जब जापान के ओसाका में होटल स्विसोटल ननकई पहुंचे, तो भारतीय समुदाय के लोगों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। 

PunjabKesari

इस दौरान पीएम भी लोगों से मुलाकात करते नजर आए। लोगों ने मोदी-मोदी के नारे भी लगाए। वहीं, एक बच्चे ने पूछा कि आप कैसे हैं तो पीएम मोदी ने हंसकर बच्चे की बात का जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने लोगों से हाथ भी मिलाया।

PunjabKesari

 मोदी ने ट्वीट किया, जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने ओसाका पहुंचा। शानदार स्वागत के लिये भारतीय समुदाय का शुक्रगुजार हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह छठा जी-20 शिखर सम्मेलन है। जापान के ओसाका शहर में 28-29 जून को इस शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। 

PunjabKesari

समिट से इतर मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन समेत कई शीर्ष नेताओं से मिलेंगे। मोदी जी-20 समिट के दौरान रूस, भारत और चीन (आरआईसी) के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News