आसमान से गिरी रहस्यमयी वस्तु से मची दहशत

punjabkesari.in Sunday, Nov 13, 2016 - 05:32 PM (IST)

नैप्यीदाः  म्यानमार के काचिन स्टेट में आसमान से गिरी रहस्यमयी वस्तु ने लोगों को दहशत से भर दिया है। इसके गिरने पर जमीन इतनी तेजी से हिल गई कि लोग दहशत में आ गए। यह एक बड़ा सा धातु का टुकड़ा था, जो करीब 4.5 मीटर लंबा और करीब 1.2 मीटर चौड़ा था। इसके जमीन से टकराने की आवाज दूर तक सुनी गई। इस पर चीनी भाषा में कुछ लिखा हुआ था।

हालांकि, सौभाग्य की बात यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। विशेषज्ञों का मानना है यह चीन के प्रायोगिक सैटेलाइट का हिस्सा है, जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया था। इक्विपमेंट्स के साथ चीन के लॉग मार्च 11 रॉकेट ने बुधवार की रात में गोबी मरुस्थल के जिउक्वान सैटेलाइट लांच सैंटर से उड़ान भरी थी।

डिफैंस सर्विस के स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि जमीन से टकराने के बाद यह 50 मीटर की ऊंचाई तक उछला था और इसके बाद कीचड़ में धंस गया। एक ग्रामीण को माउंग म्यो ने बताया कि हम सब धमाके की आवाज सुनकर दहशत में आ गए। इसकी आवाज के कारण हमारे घर हिल गए। पहले हमें लगा कि युद्ध शुरू हो गया है। हमने गांव के बाहर धुंआ निकलता देखा था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News