ज्यादा नमाज न पढ़ें मुसलमान, सरकार ने जारी किया नया फरमान, वजह जान रह जाएंगे दंग

punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 06:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क : कुवैत सरकार ने गर्मी में बढ़ती बिजली की खपत और संभावित बिजली संकट को देखते हुए मस्जिदों में नमाज और पानी के इस्तेमाल को लेकर नया फैसला लिया है। सरकार ने देशभर की मस्जिदों में नमाज को छोटा करने और पानी की बर्बादी रोकने के निर्देश दिए हैं।

क्या कहा गया है निर्देशों में

कुवैत के इस्लामिक अफेयर्स मंत्रालय ने मस्जिदों के इमामों और मुअज्जिनों से कहा है कि वे ज़ुहर और असर की नमाज की इकामत (अज़ान के बाद नमाज शुरू करने की घोषणा) को छोटा रखें और नमाज में ज्यादा देर न लगाएं। इससे मस्जिदों में बिजली की खपत कम होगी।

कब-कब होगी बिजली कटौती

सरकार ने बिजली विभाग के अनुरोध पर मस्जिदों में कुछ तय समय के लिए बिजली बंद रखने का फैसला भी किया है।

  • ज़ुहर की अज़ान के 30 मिनट बाद से लेकर असर की अज़ान से 15 मिनट पहले तक
  • असर की नमाज के बाद से शाम 5 बजे तक, इस दौरान मस्जिदों में बिजली कटौती रहेगी।

पानी की बर्बादी पर भी रोक

सरकार ने मस्जिदों में वुज़ू (नमाज से पहले की जाने वाली सफाई प्रक्रिया) में भी पानी की बचत करने को कहा है। मस्जिद प्रबंधन को निर्देश दिए गए हैं कि वे पानी के सही इस्तेमाल को सुनिश्चित करें।

सरकार की अपील

कुवैत सरकार ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे इस फैसले को समझें और सहयोग करें। सरकार का कहना है कि इस फैसले से ऊर्जा और संसाधनों की बचत होगी और पूरे देश को गर्मी में बिजली संकट से राहत मिल सकेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News