पाकिस्तानः जांच दौरान हिंदू महिला की हत्या में इस्तेमाल ‘हथियार'' बरामद
punjabkesari.in Monday, Jan 02, 2023 - 12:04 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान के सिंध प्रांत में पुलिस ने एक हथियार बरामद किया है जिसके बारे में उनका मानना है कि पिछले सप्ताह 44 वर्षीय हिंदू महिला की हत्या में इसका इस्तेमाल किया गया था। दया भील का क्षत-विक्षत शव 27 दिसंबर को प्रांत के संघार जिले के सिंझीरो गांव में एक सरसों के खेत में पाया गया था, जिससे अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय में डर और दहशत फैल गई थी।
डॉन अखबार की खबर के मुताबिक, सिंध में हैदराबाद शहर की पुलिस टीम ने एक दरांती बरामद की है, जिसके बारे में उनका मानना है कि दया भील की हत्या में इसका इस्तेमाल किया गया था। खबर के मुताबिक, इसकी पुष्टि के लिए दरांती को स्वास्थ्य विभाग की प्रयोगशाला में भेजा गया है। इस घटना से हिंदू समुदाय में रोष है, जिन्होंने पुलिस कार्रवाई की मांग को लेकर संघार जिले में विरोध-प्रदर्शन किया।