सुपरमार्केट से खरीदी चीज भी हो सकती है जानलेवा, पढ़े ये खबर

punjabkesari.in Wednesday, Jun 28, 2017 - 07:20 PM (IST)

लंदन: अक्सर हम मार्किट से फ्रूट खरीद कर घर आते ही फ्रिज में रख देते हैं और खाने के वक्त उसे निकालते है। ये खबर पढ़ आप थोड़े सतर्क जरूर हो जाएंगे। 

किम्बर्ली सेमॉर(33)नामक महिला ने एक सुपरमार्केट से काले अंगूरों का डिब्बा खरीदा था। घर आकर उन्होंने वह डिब्बा फ्रिज में रख दिया, जो एक हफ्ते तक फ्रिज में रहा।फिर सोमवार को किम्बर्ली ने अपनी बच्ची फोबी(9)को खिलाने के लिए डिब्बा खोला, तो उनके होश ही उड़ गए। किम्बर्ली ने बताया कि डिब्बे में चारों तरफ मकड़ी के जाले थे और कोने में एक काली मकड़ी बैठी थी। 

किम्बर्ली ने किसी तरह उस मकड़ी को लंच बॉक्स में बंद किया और उसे जीवित हालत में सुपरमार्केट को मैनेजर को सौंप दिया। मैनेजर का कहना है कि हम हर हफ्ते अंगूरों के लाखों डिब्बे बेचते हैं और हमारे फार्मर उन्हें पैक करने से पहले अच्छी तरह साफ करते हैं, इसलिए ऐसा मामला सामने आने की संभावना न के बराबर होती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News