ISIS की हार से नाई को लगी मौज(Pics)

punjabkesari.in Thursday, Nov 17, 2016 - 01:07 PM (IST)

मोसुल:मोसुल में इराकी सेना के हमलों से आई.एस को काफी नुक्सान हो रहा है।एेसे में इराकी सेना द्वारा वहां के एक इलाके को आतंकियों के चंगुल से आजाद करवाने के बाद वहां के एक नाई की दुकान अचानक इतनी चल पड़ी है जितनी साल भर में नहीं चली। 


बता दें कि आई.एस के राज में दाढ़ी कटवाने पर बैन होता है लेकिन अब उनके चंगुल से आजाद होने के बाद लोग दाढ़ी कटवाने के लिए लंबी कतार में खड़े हैं।जानकारी मुताबिक,पूर्वी मोसुल के पास इंतिसार में अली बशर नाई की दुकान है।हाल ही में इस इलाके को इराकी सेना ने आई.एस के चंगुल से छुड़वाया है।


बशर अली का कहना है, जब इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने इस इलाके पर पहली बार कब्जा किया था तो सबसे पहले पुरुषों के दाड़ी कटाने पर प्रतिबंध लगाया था।जिसके चलते बशर को अपनी दुकान बंद करनी पड़ी थी। जब से अमरीकी गठबंधन वाली इराकी सेना ने मोसुल से आई.एस को खदेड़ा है तब से लोग फिर से दाड़ी बनाने लगे हैं और बशर की दुकान पर दाढ़ी कटवाने वालों की लंबी कतारें लगी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News