कैलिफोर्निया में मस्जिदों को मिल रहे धमकी भरे पत्र

punjabkesari.in Sunday, Nov 27, 2016 - 05:11 PM (IST)

लॉस एंजिलिस:अमरीका के कैलिफोर्निया प्रांत में कई मस्जिदों को एेसे नफरत भरे पत्र मिले हैं जिनमें मुसलमानों के नरसंहार की बात की गई है और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के तारीफों के पुल बांधे गए हैं।

‘काउंसिल ऑन अमरीकन-इस्लामिक रिलेशंस’(सीएआईआर)ने स्थानीय मस्जिदों के लिए पुलिस सुरक्षा बढ़ाने का आह्वान किया है।पिछले कुछ दिनों में कैलिफोर्निया की कई मस्जिदों के पास ये पत्र भेजे गए हैं।सीएआईआर की लॉस एंजिलिस शाखा ने एक बयान में कहा कि ‘इस्लामिक सेंटर ऑफ लांग बीच’ और ‘इस्लामिक सेंटर ऑफ क्लेयरमांट’ को पत्र भेजे गए हैं।इसी तरह के पत्र के सैन जोस स्थित ‘एवरग्रीन इस्लामिक सेंटर’ को भी भेजा गया है।

‘लॉस एंजिलिस टाइम्स’ के अनुसार हाथ से लिखे पत्र को ‘शैतान के बच्चों’ को संबोधित किया गया है और मुसलमानों को ‘नीच और गंदा’ करार दिया गया है।सीएआईआर की लॉस एंजिलिस इकाई के अनुसार पत्र में कहा गया है,‘‘तुम लोगों की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।’’एफबीआई के नए आंकड़ों के अनुसार साल 2015 में मुस्लिम विरोधी घटनाओं में 67 फीसदी का इजाफा हुआ।पिछले साल मुसलमानों के खिलाफ पक्षपात के 257 मामले प्रकाश में आए, जबकि 2014 में एेसे मामलों की संख्या 154 थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News