लीबिया और इटली के पास समुद्र से बचाए गए 300 से ज्यादा शरणार्थी

punjabkesari.in Saturday, Jun 23, 2018 - 05:54 PM (IST)

त्रिपोलीः लीबियाई नौसेना ने लीबिया के तट के पास भूमध्यसागर पार कर यूरोप पहुंचने की कोशिश कर रही दौ नौकाओं पर सवार तकरीबन 200 लोगों को बचाया जबकि डेनमार्क की कंटेनर नौवहन कंपनी माएस्र्क लाइन के एक पोत ने दक्षिण इटली के तट के निकट 113 शरणाॢथयों को बचाया।  लीबियाई नौसेना के प्रवक्ता अय्यूब कासिम ने बताया कि एक नौका से शरणाॢथयों को बचाने के दौरान सूडान , नाइजीरिया , चाड और मिस्र से संबंध रखने वाले पांच शरणाॢथयों की मौत हो गए। गाराबुल्ली से करीब 12 समुद्री मील दूर डूबी इस नौका से 94 लोग बचाए गए।  

उसी इलाके में दूसरी नौका से 91 लोगों को बचाया गया। इस बीच स्टॉकहोम से मिली एक रिपोर्ट में माएस्र्क लाइन के प्रवक्ता मिक्केल एलबेक लिन्नेट ने बताया कि उसके कंटेनर पोत ‘ अलेक्जैंडर माएस्र्क ’ ने त्राहिमाम का संकेत पाने के बाद अपनी राह बदल दी और दक्षिण इटली के तट के निकट 113 शरणाॢथयों को बचाया। अलेक्जैंडर माएस्र्क अभी सिसली के पोज्जालो के तट पर है और इटली के नौवहन बचाव समन्वय केन्द्र (एमआरसीसी रोम) के निर्देशों का इंतजार कर रहा है।      
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News