पेंसिल्वेनिया में 300 से अधिक कैथोलिक पादरी यौन शोषण के दोषी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 15, 2018 - 01:00 AM (IST)

पेंसिल्वेनियाः पेंसिल्वेनिया की सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार एक रिपोर्ट जारी की है, जिस में कहा गया है कि पेंसिल्वेनिया में कैथोलिक चर्च यौन शोषण के मामले में 300 अधिक अारोपी पादरियों की सूची बनाई गई है। राज्य के अटार्नी जनरल जोश शापिरो ने एक न्यूज कॉन्फ्रेंस के दौरान मंगलवार को कहा कि ऐसे मामले में करीब एक हज़ार से अधिक बच्चों की पहचान की जा चुकी है परतुं ग्रेड जूरी को लगता है कि ऐसे ओर मामले अभी सामने आ सकते हैं।

यह रिपोर्ट करीब 18 महीनों तक 6 राज्यों के शहरों में बनी क्रिशचन चर्चों की जांच के बाद जारी की गई है, हैरिसबर्ग, पिट्सबर्ग, ऐलनटाऊन, सक्रेनटन, ऐरी और ग्रीनबर्ग शहर शामिल हैं। सुप्रीम कोर्ट में पेश की गई 1,400 पन्नों की रिपोर्ट से साफ होता है कि इसमें शामिल कुछ अपराधिक मामलों की बहुत गंभीरता के साथ जांच होनी चाहिए। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News