मानसून की बारिश ने जमकर बरपाया कहर, अब तक 223 लोगों की मौत, 500 से अधिक घायल

punjabkesari.in Wednesday, Jul 23, 2025 - 12:23 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में 12 और लोगों की मौत के साथ ही देश में वर्षाजनित घटनाओं में मरने वाले लोगों की संख्या 223 हो गई है। पाकिस्तान के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एनडीएमए के अनुसार, पिछले 24 घंटों में बारिश से संबंधित घटनाओं में दो पुरुषों, दो महिलाओं और आठ बच्चों की मौत हुई है, जबकि 10 अन्य घायल हुए हैं। 

एनडीएमए ने बताया कि इस मानसून में भारी बारिश के कारण हुए हादसों में अब तक 594 लोग घायल हुए हैं। पाकिस्तान का पंजाब सबसे अधिक प्रभावित प्रांत रहा, जहां 135 लोगों की मौत हुई और 470 लोग घायल हुए। खैबर पख्तूनख्वा में 56 लोगों की मौत हुई है और 71 घायल हुए हैं। सिंध में 24 लोगों की मौत होने और 40 लोगों के घायल होने की खबर है। 

बलूचिस्तान में 16 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में एक व्यक्ति की मौत हुई है और छह लोग घायल हुए हैं। एनडीएमए की रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में 25 घर ढह गए, जबकि पांच मवेशी मारे गए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News